मै सोच मे बदलाव चाहता हूँ लोग कुछ अच्चा सोचे बस यही चाहता हूँ । मेरे विचार में आपके सामने रख रहा हूँ उम्मीद है मुझे आप अनुसरण करेंगे ।
1 - हमारी खुशी का राज ना पूछों
हम खुश क्यों है ये आज ना पूछों
मै अपनी उम्र से कई बरस बड़ा हूँ
वक़्त से पहले मुश्किलों से लड़ा हूँ ...
:- जीतेन्द्र गुरदह
___________________________
2 - व्यक्ति का बडा होना आसान नही होता
हर बडा व्यक्ति इन्सान भी नही होता ,
बहुत घूमते है भेड़िये भी दुनिया में
मगर हर व्यक्ति भेड़िया भी नही होता ।।
© जीतेन्द्र गुरदह
___________________________
3 - हिन्दी सीखो और करो प्यार
सीखो अंग्रेजी करो व्यापार ।।
© जीतेन्द्र गुरदह
___________________________
4 - भाग्य को दोष देने वाला खुद दोषी होता है .....
© जीतेन्द्र गुरदह
___________________________
5 - बेईमानी के नये नये तरीके सीखने है
चलो नौकरी के लिये मेहनत करते है ।
© जीतेन्द्र गुरदह
___________________________
0 Comments