करौली । मंडरायल तहसील के गांव गुरदह में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय गुरदह ( गंगाराम पुरा ) मे 73 वाँ गणतंत्र दिवस बिना बच्चों के मनाया गया । विध्यालय मे सम्पूर्ण विध्यालय स्टाफ मौजूद रहा व सादगी पूर्ण राष्ट्रगान की रश्म अदा की गई । ध्वजारोहण गुरदह सरपंच श्रीमती सुआवाई द्वारा किया गया ।
बिना बच्चों के विध्यालय में सूनापन सा रहा । प्रधानाचार्य का स्थानांतरण होने के कारण विध्यालय में पद रिक्त है जिसके कारण विध्यालय की जिम्मेदारी सीनियर व्याख्याता पार्थ सारथी निभा रहे है । वही व्याख्याता पार्थ सारथी नें उपस्थित लोगों को अपनी जिम्मेदारी के बारे मे जानकारी दी और बताया की ग्रामीणों को कोई विध्यालय से सम्बन्धित शिकायत हो या बच्चों की पढाई से संबधित कोई शिकायत हो तो वह विध्यालय में बतायें ।
कोरोना के ओमिक्रोन वेरियंट के चलते राजस्थान सरकार ने बच्चों को विध्यालय आने की अनुमति नही दी है ।
0 Comments